Showing posts with label मधुबन. Show all posts
Showing posts with label मधुबन. Show all posts

Sunday, May 4, 2008

उग्रवादियों ने जैन तीर्थस्‍थल मधुबन पर हमला किया

गिरिडीह (झारखंड): उग्रवादियों ने जैनियों के सबसे बडे तीर्थस्‍थल मधुबन पर हमला किया है. गिरिडीह स्थि‍त मधुबन में निर्माणाधीन टूरिस्‍ट कॉम्‍प्‍लेक्‍स को बम से उडा दिया. 20 लाख से अधिक की संपत्ति नष्‍ट हो गई है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस घटना से दूर-दराज से आ रहे जैन यात्रियों व धर्मावलंबियों में भय व्‍याप्‍त हो गया है.

घटना मंगलवार अर्द्धरात्रि की है. करीब 40-50 की संख्‍या में हमलावरों का एक जत्‍था उस भवन परिसर में पहुंचा. चौकीदार को कब्‍जे में लेने के बाद वहां दो केन-बम लगा कर विस्‍फोट कर दिया. दूसरे दिन घटना स्‍थल पर पहुंचे एसपी ए के सिंह के अनुसार यह करतूत भाकपा माओवादियों के एक गुट का है. दरअसल, इस इलाके में माओवादी दो खेमों में बंटे हुए हैं. एक खेमे को लेवी नहीं मिली थी उसी का खामियाजा इस तीर्थ स्‍थल को उठाना पडा है. करीब सवा करोड की लागत से बन रहे इस टूरिस्‍ट कॉम्‍प्‍लेक्‍स का निर्माण भारत सरकार की ओर से कराया जा रहा था.

Latest Jain News

MOST VIEWED NEWS